गुरुग्राम में विशाल मैराथन दौड़ का होगा आयोजन, क्रिकेटर शिखर धवन समेत मशहूर हस्तियां लेंगी भाग

गुरुग्राम | 25 फरवरी 2024 को गुरुग्राम में एक विशाल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. 4 भागों में आयोजित होने वाली इस मैराथन दौड़ में गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों से 25 हजार से अधिक धावकों के भाग लेने की उम्मीद है. दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहकर रचनात्मक कार्यों में संलग्न रहने के लिए जागरूक करने के लिए कई अनूठी पहल की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

Marathon

मशहूर हस्तियां होंगी शामिल

क्रिकेटर शिखर धवन और अन्य मशहूर हस्तियों के आने से यह मैराथन और भी आकर्षक हो जाएगी. इस प्रतियोगिता में कई मशहूर धावक हिस्सा लेंगे और विजेताओं को 15 लाख रुपये से ज्यादा के इनाम दिए जाएंगे. मैराथन में 42.2 किमी की पूरी दौड़ सुबह 4.30 बजे शुरू होगी. इसके बाद, शाम 6.30 बजे 21.1 किलोमीटर की हाफ मैराथन, शाम 7.30 बजे 10 किलोमीटर की दौड़ और रात 8.30 बजे 5 किलोमीटर की रन फॉर फन का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

संगठन की मजबूती पर दिया जोर

मैराथन से पहले 22, 23 और 24 फरवरी की दोपहर को लेजर वैली में मैराथन एक्सपो का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंजीकृत धावकों को किट वितरित किये जायेंगे. मैराथन- 2024 के दौरान मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. इस आयोजन को सफल बनाने में निजी उद्यम क्षेत्र के खिलाड़ी व कर्मचारी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सड़क सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ता रनर्स क्लब, खिलाड़ी, विश्वविद्यालयों, स्कूलों व कॉलेजों के छात्र, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एनएसजी आदि बलों के जवान शामिल होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit