हरियाणा से दिल्ली आवागमन करने वालों के लिए आई खुशखबरी, पुलिस ने खोले 2 लिंक रोड़

सोनीपत | पंजाब और हरियाणा के किसानों के दिल्ली कूच के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा 6 दिन से सील पड़ी है. इससे हरियाणा के उन लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी जो व्यवसाय और रोजगार के लिए रोजाना दिल्ली आवागमन करते हैं. उद्योगों को भी कच्चे माल और निर्मित माल के प्रेषण को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.

Smart Sadak Road

ऐसे में इस लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में एंट्री के लिए दो लिंक रोड़ खोल दिए हैं. दिल्ली पुलिस ने लिंक रोड़ दिल्ली से कुंडली वाया सिंघु गांव और दिल्ली से कुंडली वाया दहिसरा गांव, नरेला- सफियाबाद रोड़ खोलकर आमजन को बड़ी राहत प्रदान की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

अभी नाममात्र बसें हो रही संचालित

हरियाणा परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली पुलिस ने एहतियातन अधिकतम लिंक रोड़ को बंद कर रखा है. उन्होंने बताया कि रोजाना 500 से ज्यादा बसें सोनीपत और पीछे के जिलों से दिल्ली के लिए चलती थी लेकिन अब एक या दो बसें संचालित हो रही है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

उन्होंने बताया कि सोनीपत और पानीपत क्षेत्र में 50 किलोमीटर की दूरी तय करने में दो घंटे से अधिक समय लग रहा है. ऐसे में लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी लेकिन अब दिल्ली पुलिस के इस फैसले से आमजन को काफी राहत मिलेगी और बसों के संचालन की संख्या का आंकड़ा भी बढ़ेगा.

दैनिक आपूर्ति हो रही प्रभावित

कुंडली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि कई उद्योगों में पंजाब से कच्चा माल सप्लाई होता है. कुंडली, नाथुपुर, सबोली और आसपास के क्षेत्र में फैले औद्योगिक क्षेत्र में 5 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं. वहीं, क्षेत्र के ज्यादातर किसान सब्जी उत्पादक है. ऐसे में दिल्ली की सीमाओं को सील करने से आजादपुर मंडी में उनकी उपज की दैनिक आपूर्ति प्रभावित हो रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली की सीमाओं को लेकर जल्द ही कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया गया तो हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit