होली का तोहफा: रोहतक से हांसी जाना हुआ आसान, दो रूटों पर 2 जोड़ी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रोहतक | होली से पहले भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों के लिए घर जाने की व्यवस्था की है. रेलवे ने दो रूटों पर 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. उत्तर रेलवे द्वारा रोहतक-हांसी-रोहतक स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी. इसके अलावा, हजूर साहेब नांदेड़ और हजरत निजामुद्दीन दिल्ली से दोनों दिशाओं में विशेष ट्रेनें संचालित की जाएगी.

RAIL TRAIN

रोहतक-हांसी-रोहतक (04489/04490) स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 17 फरवरी 2024 से रोहतक और हांसी से शुरू होगी. ट्रेन सुबह 09.45 बजे रोहतक जंक्शन से रवाना होगी. ट्रेन सुबह 11.20 बजे हांसी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन हांसी से रात 11.50 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.30 बजे रोहतक जंक्शन पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

रास्ते में ये ट्रेन डोभ भाली (09.54/09.55, 13.03/13.04), मोखरा मदीना (10.08/10.09, 12.49/12.50), महम (10.27/10.28, 12.30/12.31), मुंढ़ाल कलां (10.37/10.38, 12.20/12.21), गढ़ी (10.53/10.54, 12.04/12.05) पर रुकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit