चंडीगढ़ | अगर आप भी चंडीगढ़ में शिक्षक बनना चाहते हैं तो हमारी यह खबर जरूर देखें. नए सेशन से सरकारी स्कूलों में टीचर्स की कमी को दूर किया जा सके और स्कूलों में PTR सही बनाया जा सके, इसके लिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में अलग- अलग भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसी के अंतर्गत, अब शिक्षा विभाग ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस नोटिफिकेशन के तहत, 303 पदों को भरा जाएगा.
26 फरवरी से शुरु होंगे आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी सुबह 11 बजे से शुरू होगी जबकि आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 18 मार्च शाम 5 बजे तक रहेंगी. वहीं, सभी आवेदक 21 मार्च दोपहर 2 बजे तक फीस जमा करवा सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, www.chdedu cation.gov.in पर जाकर अपना आवेदन भेजना होगा. 21 से 37 साल की आयु सीमा वाले आवेदक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती सेंट्रल सर्विस रुल्स के अनुसार की जा रही है. अगर वेतन की बात करें तो चयनितो कों 7वें CPC के अनुसार सैलरी दी जाएगी.
12 विषयों के लिए होगी भर्ती
आपको बता दें कि 12 अलग- अलग सब्जेक्ट्स में टीचर्स की भर्ती की जाएगी. इनमें डीपीई के 35, इंग्लिश के 14, फाइन आर्ट्स के 54, हिंदी के 17, होम साइंस के 19, मैथ्स के 08, म्यूजिक के 15, पंजाबी के 19, संस्कृत के 24, साइंस (मेडिकल) के 26, साइंस (नॉन- मेडिकल) के 48 और सोशल स्टडी के 24 पद शामिल हैं. टीजीटी कैडर के लिए 136 जनरल, ओबीसी के 82, एससी के 55 और इंडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 30 पद रिजर्व हैं.
इस तरह होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट के आधार पर होगा. कुल 150 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. टेस्ट के लिए 40% क्वालिफाइंग माक्र्स निर्धारित किए गए हैं. आपको बता दें कि इन पदों के लिए किसी प्रकार का कोई इंटरव्यू नहीं होगा. भर्ती से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!