सिरसा से पानीपत तक बनेगा नया ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, एक दर्जन हल्कों को होगा सीधा फायदा

सिरसा | हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार सूबे में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार के एक और ड्रीम प्रोजेक्ट नए “ग्रीनफील्ड कॉरिडोर” निर्माण को केन्द्रीय सड़क मंत्रालय द्वारा मंजूरी प्रदान की जा चुकी है. इस प्रोजेक्ट को केंद्रीय मंत्रालय द्वारा भारतमाला- 2A के तहत पूरा किया जाएगा. लोकसभा चुनावों के बाद नवनिर्वाचित केंद्र सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए फंड का प्रबंध भी हो जाएगा.

Fourlane Highway

ईस्ट और वेस्ट हरियाणा होगा आपस में कनेक्ट

सिरसा के चौटाला गांव से शुरू होकर पानीपत तक बनने वाला यह ग्रीनफील्ड कॉरिडोर लगभग 300 km लंबा होगा और ईस्ट तथा वेस्ट हरियाणा को आपस में कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इसके बीच में आने वाले सभी नेशनल हाईवे को भी इससे जोड़ा जाएगा, जिसमें 152D एक्सप्रेसवे भी शामिल रहेगा. कई स्टेट हाइवे की भी इस कॉरिडोर से कनेक्ट किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

PWD मिनिस्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस प्रोजेक्ट को तैयार किया था और विस्तृत चर्चा के बाद सीएम मनोहर लाल ने इसका प्रपोजल बनाकर केंद्रीय सड़क मंत्रालय के पास भेजा था. केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी की मंजूरी के बाद मंत्रालय द्वारा इस प्रोजेक्ट की DPR तैयार करने के लिए 80 लाख रुपए का बजट जारी किया है. डीपीआर तैयार होने के बाद इस प्रोजेक्ट को केन्द्र की मंजूरी मिली है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

एक दर्जन हलकों को होगा सीधा फायदा

इस ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कि राज्य के सात नेशनल हाईवे इसके साथ कनेक्ट होंगे. इतना ही नहीं, पंजाब के सरदूरलगढ़ विधानसभा हलके सहित हरियाणा के एक दर्जन से अधिक हलकों डबवाली, कालांवाली, सरदूलगढ़, रानियां, फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, नरवाना, उकलाना, उचाना कलां, सफीदों, इसराना और पानीपत ग्रामीण से जुड़े गांवों को भी इसका सीधा फायदा पहुंचेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

विकास के द्वार होंगे ओपन

जिन कस्बों से यह ग्रीनफील्ड कॉरिडोर गुजरेगा, वहां औद्योगिक विकास की बड़ी दरकार है. ऐसे में इसके बनने से इन क्षेत्रों में औद्योगिक विकास के नए रास्ते खुलेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश से डबवाली से आगे पंजाब और राजस्थान के हरियाणा से सटे जिलों तक सफर करना आसान हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit