रोहतक | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतक- हांसी समेत अन्य जिलों और राज्यों को रेल की बड़ी सौगात दी है. किसान और पशुपालक भी रेलवे का लाभ उठा सकते हैं. बीते रविवार को करोड़ों रुपये की लागत से रोहतक- हांसी के बीच करीब 68 किमी लंबी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. अब जिलेवासियों के लिए दिल्ली पहुंचना आसान और सस्ता हो गया है.
पहली ट्रेन 18 फरवरी को रोहतक से थी चली
बता दें कि 755 करोड़ रुपये की लागत से हांसी- रोहतक के बीच बनी साढ़े 68 किलोमीटर लंबी सिंगल रेलवे लाइन पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. नए रेलवे ट्रैक पर पहली ट्रेन 18 फरवरी को रोहतक से चली थी. इस रेलवे लाइन से अब नौकरीपेशा लोगों को रोहतक दिल्ली जाने की सुविधा मिल गई है. इससे यहां के किसान और पशुपालक दूध और सब्जियां सीधे दिल्ली भेज सकेंगे.
इतना होगा ट्रेन का किराया
रेलवे विभाग ने इस नए ट्रैक पर किलोमीटर में दूरी के हिसाब से किराया तय किया है. हांसी से महम तक का टिकट आपको 30 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा, मोखरा मदीना तक का किराया 35 रुपये और डोभी भाली और रोहतक तक का किराया 45 रुपये होगा. फिलहाल, इस नए ट्रैक पर डीजल इंजन वाली ट्रेनें चलेंगी. विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद यहां ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी.
2 घंटे में पहुंचेंगे राजधानी
इस ट्रैक पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से भिवानी और हिसार, फतेहाबाद और सिरसा से राजधानी पहुंचने का सफर सस्ता और छोटा हो गया है. उत्तर में सिकंदरपुर, मिलकपुर, जीता खेड़ी, दुर्जनपुर, बड़सी, ढाणी कौशला, चोर तापुर, अलखपुरा, भिवानी, खेड़ी दौलतपुर, कुंगर, भैणी कुंगर, सिवाड़ा, तालु, धनाना, बडेसरा, चांग, साईं, रेवड़ी खेड़ा, शेखपुरा और मुंढाल गांवों के लिए रेलवे से दिल्ली का सफर 2 घंटे का हो गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!