रोहतक, झज्जर समेत हरियाणा के 4 जिलों में आई भर्ती, इच्छुक युवा करें पंजीकरण

रोहतक | हरियाणा के जो भी युवा भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जो भी युवा भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करना चाहते हैं, उन्हें यह खबर जरूर देखनी चाहिए. अगर आपका भी सपना है कि आप भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करें, तो आपको बता दें कि हरियाणा के 4 जिलों के लिए भर्ती आ चुकी है. हरियाणा के रोहतक, झज्जर समेत 4 जिलों के लिए भर्ती आई है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Indian Army

 

अग्निपथ स्कीम के तहत होगी भर्ती

आपको बता दे कि भारतीय सेना में यह भर्ती अग्निपथ स्कीम के तहत की जाएगी. जो भी युवा इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वह यहां पहुंच सकते हैं. जल्द ही इस बारे में सारी जानकारी साझा की जाएगी. जों भी युवा इच्छुक है वह joinindian.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. गौरतलब है कि यह भर्ती अग्निपथ स्कीम के तहत की जाएगी ऐसे में जिन भी युवाओं की आयु 17 साल से 21 साल के बीच है, वह सभी आवेदन करने के योग्य हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

22 मार्च तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

बता दें कि भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. इसके चलते 22 अप्रैल से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद, मेरिट के मुताबिक युवाओं कों रैली के लिए बुलाया जाएगा. सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक दीपक कटारिया ने बताया कि भारतीय सेना अग्निवीर योजना के तहत वर्ष 2024- 25 के लिए सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है. रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत के अभ्यर्थी 13 फरवरी से 22 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit