इंटरनेट बना घमासान: वाईफाई का पासवर्ड न मिलने पर झगड़ा, कल नेट चलाने जा रहे छात्र की हुई थी मौत

फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद में किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते इंटरनेट बंद करने की वजह से समस्या खड़ी हो रही है. इंटरनेट न चलने की वजह से लगातार हादसे भी सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों में भी सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है. वहीं, छात्रों के पेपर वाले दिनों में पढ़ाई भी बाधित हो रही है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

video viral

वाईफाई का पासवर्ड न मिलने पर हुआ झगड़ा

बता दें कि भूना खंड के गांव बैजलपुर में बीती शाम एक युवक ने वाईफाई का पासवर्ड न मिलने पर दुकानदार से झगड़ा शुरू कर दिया.  मिली जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय संदीप गांव के मुख्य बस स्टैंड पर फोटोस्टेट की दुकान चलाता है और उसके पास इंटरनेट के लिए वाईफाई कनेक्शन भी है. हाल ही में उन्होंने कनेक्शन का पासवर्ड बदल दिया, जिससे उनका पड़ोसी उनसे नाराज हो गया. पड़ोसी ने उसे रास्ते में रोक लिया और पीटना शुरू कर दिया. फिर घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

हांसी में हुआ दर्दनाक हादसा

हिसार के हांसी की सीमा से सटे जिला भिवानी में इंटरनेट चलाने जा रहे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 4 छात्र सोमवार को हादसे का शिकार हो गए. चारों छात्र धन्ना कलां के पास सरकारी आईटीआई के कंप्यूटर ऑपरेटिंग प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड के छात्र थे. इस हादसे में पुठी मंगलखा निवासी करीब 20 वर्षीय छात्र दीपक की मौत हो गई और 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit