चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने जहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहले से चल रही परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का लक्ष्य रखा है. वहीं, पर्यटन और संस्कृति को बढ़ाने के लिए नई परियोजनाएं भी लागू की जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा सरकार विरासत, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है. बता दे कि इसके लिए योजना भी तैयार कर ली गई है.
कुरूक्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली परियोजनाओं की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भगवान कृष्ण की भूमि कुरूक्षेत्र को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा इसके लिए 97.34 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से 77.87 करोड़ रुपये की राशि सरकार को मिल चुकी है.
22 एकड़ में तैयार हो रहा शहीद स्मारक
सरकार झज्जर में “स्वामी ओमानंद सरस्वती संग्रहालय” स्थापित करने की परियोजना पर काम कर रही है, जबकि हिसार के राखीगढ़ी में 6 एकड़ भूमि पर संग्रहालय और विश्लेषण केंद्रों का निर्माण कार्य चल रहा है. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के सम्मान में अम्बाला छावनी में 22 एकड़ क्षेत्र में शहीद स्मारक का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होने की संभावना है.
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा पंचकूला में नाडा साहिब गुरुद्वारा और श्रीमाता मनसा देवी मंदिर के विकास के लिए 47 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम तेज किया जाएगा.
करोड़ों के अनुभव केंद्र का होगा उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्योतिसर तीर्थ में 240 करोड़ रुपये की लागत से 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बने बेहद आधुनिक अनुभव केंद्र का उद्घाटन किया है. इसके माध्यम से महाभारत के दृश्यों को आधुनिक मल्टीमीडिया प्रणाली के माध्यम से दर्शाया गया है. हेरिटेज सर्किट रेवाड़ी-महेंद्रगढ़-माधोगढ़-नारनौल के तहत 29.61 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!