चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो चुका है. मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण के जरिये राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा रखा. इस दौरान उन्होंने हरियाणा की मनोहर सरकार की तारीफ करते हुए सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि हमें गर्व है कि इन योजनाओं का लाभ आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है.
हरियाणा का पहला एलिवेटेड रेलवे स्टेशन
कैथल जिले को हरियाणा के पहले एलिवेटेड रेलवे स्टेशन की सौगात मिली है. सैद्धांतिक तौर पर केंद्र सरकार से अनुमति मिल चुकी है और रेलवे स्टेशन व रेल लाइन के व्यवहारिकता के लिए अध्ययन किया जा रहा है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने अभिभाषण में इसका विशेष रूप से उल्लेख किया है.
बिछाई जाएगी 2 नई रेलवे लाइन
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि करनाल से यमुनानगर और फर्रुखनगर से झज्जर तक नई रेल लाइन बिछाने की तस्वीर साफ हो गई है. करनाल से यमुनानगर (61km) और फर्रूखनगर से झज्जर (30km) के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है. डीपीआर तैयार होने के बाद रेल मंत्रालय द्वारा इन परियोजनाओं का बजट तैयार किया जाएगा.
यहां स्थापित होंगे नये औद्योगिक पार्क
अपने अभिभाषण में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि जींद और अंबाला में औद्योगिक पार्क विकसित करने की योजना बनाई गई है. साथ ही, बावल, सोहना और खरखौदा IMT के विस्तार का भी निर्णय लिया गया है. लैंड पूलिंग योजना के तहत सरकार ने तीनों आईएमटी में 10 हजार 800 एकड़ भूमि के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!