हरियाणा के इन रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, PM मोदी 26 फरवरी को करेंगे शिलान्यास

चंडीगढ़ | अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, केंद्र की मोदी सरकार देशभर में रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप देकर उनकी कायाकल्प करने का काम कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के भी बहुत से रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. सरकार की इस योजना के तहत अब रेलवे मंत्रालय की ओर से बीकानेर मंडल के कई स्टेशनों को जगह दी गई है, जिसमें लोहारू, हांसी, मंडी आदमपुर, कांलावाली व भट्टू शामिल हैं. इन स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार हो चुका है.

Railway Food Stal

इन स्टेशनों पर पुनर्विकास के तहत, स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार करना, Entry- Exit द्वार, पार्किंग के लिए व्यवस्थित स्थान विकसित करना, हरित पट्टी का निर्माण, वेटिंग हॉल, स्टेशन के मुख्य भाग का सुधार, रिटायरिंग रूम, टायलेट ब्लॉक का सुधार, यात्री सूचना प्रणाली और फर्नीचर में सुधार जैसे कार्य शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

इसके अलावा, कोच गाईडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड्स, GPS आधारित घड़ियां, आउटडोर वीडियो डिस्प्ले यूनिट, टीवी तथा बड़े स्पीकर लगाने के काम भी इस योजना के तहत पूरे किए जाएंगे.

करोड़ों रुपए होंगे खर्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर- कमलों द्वारा पिछले साल अगस्त में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया था. बीकानेर मंडल के चरखी दादरी स्टेशन पर साढ़े 13 करोड़ रुपये, कोसली स्टेशन पर 13.80 करोड़ रुपये, गोगामेडी में 14.06 करोड़ रुपये, मंडी डबवाली में 13.23 करोड़ रुपये, महेंद्रगढ़ स्टेशन पर 16.59 करोड रुपये, लोहारू स्टेशन पर 18.58 करोड़ रुपये, मंडी आदमपुर स्टेशन पर 11.93 करोड़ रुपये, रायसिंहनगर स्टेशन पर 8.65 करोड़ रुपये, हांसी स्टेशन पर 16.19 करोड रुपये, कालांवाली रेलवे स्टेशन पर 8.82 करोड़ रुपये तथा भट्टू स्टेशन पर 12.36 करोड़ रुपये की लागत के कार्य कराए जायेंगे. इनमें से कुछ स्टेशनों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

26 फरवरी को प्रधानमंत्री करेंगे इन कार्यों का शिलान्यास

  • रेवाड़ी- भटिंडा रेल मार्ग पर जोधका हाल्ट स्टेशन के पास एलसी संख्या 132 पर सीमित ऊंचाई के पुल
  • सादुलपुर- रतनगढ़ रेल खंड में चुरु स्टेशन के नजदीक एलसी संख्या 167- A पर आरओबी का निर्माण
  •  रोहतक- भिवानी रेलखंड पर कलानौर कलां स्टेशन के पास एलसी संख्या 19- A पर आरयूबी का निर्माण
  • बड़ा गुढा स्टेशन के पास एलसी संख्या 154 पर सीमित ऊंचाई के पुल
  • चरखी दादरी स्टेशन के पास एलसी संख्या 35 पर आरयूबी का निर्माण
  •  सूरतगढ़- बीकानेर रेल खंड में बामन वाली हाल्ट स्टेशन के पास एलसी संख्या 133 पर सीमित ऊंचाई के पुल का कार्य
  • सादुलपुर- बीकानेर रेल खंड पर बिग्गा स्टेशन के पास एलसी संख्या 216 पर सीमित ऊंचाई के पुल
  • सूडसर स्टेशन के पास एलसी संख्या 238 पर आरयूबी का निर्माण
  • बीकानेर स्टेशन के पास एलसी संख्या 260 पर आरयूबी का निर्माण
  • रेवाड़ी- सादुलपुर रेल खंड पर जैनाबाद रेलवे स्टेशन के पास हिसार- सादुलपुर रेल खंड पर झुंपा स्टेशन के पास एलसी संख्या 78 पर आरयूबी का निर्माण
  • हिसार- सादुलपुर रेलखंड पर झुंपा स्टेशन के पास एलसी संख्या 35- A पर सीमित उंचाई का पुल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit