चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से HSSC ग्रुप C और D की भर्तियों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. बुधवार को हरियाणा विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया की कि आने वाली 29 फरवरी तक 28- 29 हजार सरकारी भर्ती की चयन सूची जारी होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी और डी की भर्ती प्रणाली में बदलाव किया है. राज्य सरकार ने CET लागू किया मगर इस नई व्यवस्था को रोकने का काम “भर्ती रोको गैंग” ने किया.
अगले 8 दिनों में होंगी 28000 सरकारी भर्तियां
“भर्ती रोको गैंग” भर्ती को पूरी नहीं होने देना चाहता. HSSC ने पिछले दिनों कुछ चयन सूची जारी की है. अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि अगले 8 दिनों में यानि कि 29 फरवरी तक करीबन 28- 29 हजार सरकारी भर्ती की जाएगी. CM ने कहा कि भर्ती का औसत दर कांग्रेस सरकार के समय से ज्यादा रहा है.
उन्होंने कहा कि ग्रुप डी के 18,000 पदों पर 2019 में भर्ती की थी. एक कैडर होने के कारण अब उनकी ट्रांसफर हो चुकी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि सीईटी के बाद मुख्य परीक्षा के लिए 4 गुना का प्रावधान है.
प्रावधान में बदलाव पर किया जाएगा विचार
अब मांग की जा रही है कि इसमें बदलाव किया जाए. आगे इस मांग पर विचार किया जाएगा. भारत भूषण बतरा ने कहा कि HPSC में पांच साल में 7629 पदों के मुकाबले केवल 963 पर चयन हुआ है. इसी दौरान, साल 2019 से 5400 पद वापिस लिए गए. ग्रुप नंबर 56, 57 को लेकर भी कोर्ट में सुनवाई होनी है. 21 फरवरी को इस मामले में सुनवाई हुई थी मगर अब एक हफ्ते का समय मांगा गया है. ऐसे में अगले 8 दिनों तक युवाओं को खुशखबरी मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!