अप्रैल महीने में गुरु करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन तीन राशि के जातकों पर होंगी धन की बरसात

ज्योतिष | देव गुरु बृहस्पति को देवताओं के गुरु के नाम से जाना जाता है, एक निश्चित अवधि के बाद ही यह ग्रह राशि परिवर्तन करते है. मौजूदा समय में गुरु ग्रह बृहस्पति अपनी स्वयं की राशि मेष में विराजमान है और मई महीने तक इसी राशि में रहने वाले हैं. 6 अप्रैल को दोपहर 3:55 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गुरु प्रवेश कर जाएंगे. शतभिक्षा नक्षत्र से निकलकर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है.

Jyotishi

गुरु 3 अक्टूबर 2024 तक इसी नक्षत्र में रहने वाले हैं, ऐसे में कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

जल्द गुरु करेंगे नक्षत्र परिवर्तन

सिंह राशि: देवगुरु बृहस्पति इस राशि के नवम भाव यानी कि भाग्य भाव में विराजमान होने वाले हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों के अब सभी काम बनने वाले हैं. आपको आपकी मेहनत का फल मिलेगा. साथ ही, लंबे समय से रुके हुए सारे काम अब बनने लगेंगे. विदेश जाने का सपना देख रहे जातको को भी विदेश जाने का मौका मिल सकता है. छात्रों को उच्च शिक्षा पाने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

कर्क राशि: देवगुरु बृहस्पति इस राशि के दशम भाव में गोचर करने वाले हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर के लिहाज से काफी लाभ मिलने वाला है. अब आपकी सारी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी, साथ ही आपको मान- सम्मान भी मिलेगा. आय के नए स्रोत खुलेंगे, बचत करने में भी आप कामयाब रहेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होती हुई दिखाई देगी.

मिथुन राशि: गुरु का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जाना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा. आय के साधनों में भी इजाफा होगा. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा, आप अपने फैसलों से सभी को इंप्रेस करने वाले हैं. साथ ही, नौकरी- पेशा लोगों के लिए भी समय काफी अच्छा रहेगा.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit