हरियाणा पुलिस में होने वाली 6000 सिपाहियों की भर्ती पर हुआ कोर्ट केस, केवल CET पास युवाओं को दिया जा रहा मौका

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से 6,000 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 मार्च 2024 रहने वाली है. सभी CET क्वालीफाई उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं. हरियाणा पुलिस में 6,000 सिपाहियों की भर्ती की जाएगी, जिनमें 5,000 पुरुष सिपाही तथा हजार महिला सिपाहियों को भर्ती किया जाएगा. CET क्वालीफाई उम्मीदवारों में से सबसे पहले उम्मीदवारों कों PMT के लिए बुलाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Home Guard Police

पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर हुआ कोर्ट केस

उसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को PST के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसके बाद, लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. सरकार की तरफ से भर्ती में आयु सीमा में छूट भी दी गई है. फिलहाल, इस भर्ती पर कोर्ट केस हो चुका है. कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए इस भर्ती पर कोर्ट केस कर दिया गया है. जो युवा CET पास नहीं है, वह मांग कर रहे हैं कि उन्हें भी आवेदन करने का मौका दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

सभी युवाओं को नहीं मिल रहा मौका

ऐसे युवा जिन्होंने इसी साल 12वीं कक्षा पास की है, वह भी आवेदन से वंचित रह गए हैं. इस प्रकार कुछ ऐसे युवा भी हैं, जो किसी कारणवश CET परीक्षा नहीं दे पाए थे, वह भी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. CET पॉलिसी के अनुसार, सरकार हर साल परीक्षा लेने को बाध्य है. इन सभी बिंदुओं को लेकर माननीय पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit