हरियाणा में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए खुशखबरी, सरकार ने बजट में की यह बड़ी घोषणा

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज शुक्रवार को आखिरी बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार 5वीं बार बजट पेश करना मेरे लिए गर्व की बात है. इस बार सदन में सीएम ने किसान- जवान और राज्य के विकास पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने बजट में बड़ी घोषणाएं करते हुए आम जनता के लिए कई ऐलान किए. प्रदेश सरकार ने अपने बजट में अनूसूचित जातियों और पिछड़े वर्ग को भी बड़ी सौगात दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

Manohar Lal Khattar CM

चौपालों का किया जाएगा निर्माण

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि जिला परिषदों में 699 पद सृजित करके एक समर्पित इंजीनियरिंग विंग की स्थापना की गई है. 710 ग्राम पंचायतों और सभी महाग्रामों में स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी जिला परिषदों को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि राज्य की अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों की चौपालों की मरम्मत के लिए हरियाणा ग्रामीण विकास निधि से 100 करोड़ रुपए प्रदान करने का प्रस्ताव किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

सफाई कर्मचारियों के पदों में बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने 10 हजार और उससे अधिक की आबादी वाले सभी महाग्रामों की ग्राम पंचायतों के लिए हॉपर- टिपर डंपरों की खरीद शुरू की है. वहीं, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के स्वीकृत पदों की संख्या 11,254 से बढ़ाकर 18,580 करते हुए 7326 अतिरिक्त पद स्वीकृत किए गए हैं. वर्ष 2024- 25 में अपशिष्ट प्रबंधन की संस्थागत प्रणाली का उन सभी ग्राम पंचायतों में विस्तार करने का प्रस्ताव, जिनकी आबादी साढ़े 7 हजार से अधिक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit