चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार को बतौर वित्त मंत्री अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि लगातार पांचवीं बार बजट पेश करना मेरे लिए गर्व की बात है. बजट में मुख्यमंत्री ने ऋण के बोझ तले दबे किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया. साथ ही, उन्होंने फसलों के लिए ऋण लेने वाले किसानों को ब्याज और जुर्माने से राहत देने की घोषणा की.
किसानों को बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में कहा कि मैं 30 सितंबर 2023 तक लिए गए फसली ऋण पर 31 मई 2024 तक मूलधन के भुगतान पर ब्याज और जुर्माने की माफी की घोषणा करता हूं. उन्होंने बताया कि ऐसे डिफाल्टर किसानों की संख्या का आंकड़ा 5 लाख 47 हजार है, जिनका मूलधन तो 2,140 करोड़ रुपये हैं लेकिन ब्याज 1,739 करोड़ रुपये हो गया है. मैं इस ब्याज राशि पर छूट की घोषणा करता हूं.
उन्होंने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं. मैंने अपने हाथ से हल भी चलाया है. आज भले ही मेरी किसानी छोटी होगी लेकिन मैं भी किसान हूं. मैं किसान के दर्द को समझता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 9 साल पहले भी मैं यह योजना लाया था और अब दोबारा लेकर आया हूं.
दोबारा ऋण मिलेगा
बजट भाषण में सीएम मनोहर लाल ने आगे कहा कि ब्याज और पेनेल्टी के चलते किसानों को दोबारा ऋण लेने में कठिनाई आ रही है. हम ऐसी स्कीम ला रहे हैं. इसके तहत, अगर किसान 30 सितंबर 2023 तक लिए गए फसली ऋण को अगली फसल के सीजन तक चुका देते हैं. ब्याज और जुर्माने से राहत पा लेते हैं तो वे 31 मई 2024 से दोबारा लोन ले पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!