चंडीगढ़ | नागर विमानन महानिदेशालय ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट की घरेलू उड़ानों का शेड्यूल जारी कर दिया है. शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जहां विंटर में 74 फ्लाइट्स उड़ान भरती थी तो वहीं अब समर शेड्यूल में प्रतिदिन 96 फ्लाइट्स का संचालन होगा, यानि 22 अतिरिक्त फ्लाइट्स के संचालन को शेड्यूल में जोड़ा गया है.
सीईओ राकेश रंजन सहाय ने बताया कि समर शेड्यूल 31 मार्च से लागू होगा. एयरपोर्ट सुबह साढ़े 5 बजे से रात 11.45 बजे तक ऑपरेशनल रहेगा. एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की आवाजाही बढ़ रही है, जिसको देखते हुए फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
समर शेड्यूल में 11 नई फ्लाइट्स
चंडीगढ़ एयरपोर्ट से तीन नए शहरों के लिए हवाई जहाज उड़ान भरेंगे. विमानन कंपनी एयरलाइंस एयर ने हिसार व धर्मशाला और इंडिगो ने जम्मू के लिए न्यू फ्लाइट्स चलाने की घोषणा की है. इसके साथ ही, कुछ एयरलाइंस ने दिल्ली, मुबंई तथा अहमदाबाद के लिए भी 1- 1 फ्लाइट्स शुरू की है.
1 दर्जन फ्लाइट्स का होगा संचालन
चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए विंटर शेड्यूल में प्रतिदिन 8 फ्लाइट्स उड़ान भरती थी लेकिन अब समर शेड्यूल में रोजाना 12 हवाई उड़ान भरेंगे. वहीं, एयरपोर्ट से मुंबई व बैंगलोर के लिए 6- 6 फ्लाइट्स, जयपुर व श्रीनगर के लिए 4- 4 फ्लाइट, लेह व हैदराबाद के लिए 2- 2 फ्लाइट, अहमदाबाद के लिए 3 फ्लाइट और कोलकता, धर्मशाला, गोवा, हिसार, इंदौर, जम्मू, लखनऊ, चेन्नई, पटना व पुणे के लिए 1- 1 फ्लाइट्स शामिल हैं. इसके अलावा, दुबई के लिए एयरपोर्ट से इकलौती इंटरनेशनल फ्लाइट रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!