फरीदाबाद | लगातार बढ़ रही जनसंख्या को देखते हुए देशभर के प्रमुख शहरों में नए सेक्टर विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. इसी कड़ी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ग्रेटर फरीदाबाद में 5 नए सेक्टर बसाने की तैयारियां कर रहा है. इनमें से 3 सेक्टरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है, जबकि बाकी 2 सेक्टरों में इस काम को अगले छह महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.
ई- ऑक्शन से मिलेंगे प्लाट
ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर- 75 से 89 तक 15 सेक्टर विकसित किए जाएंगे. इनमें कई बिल्डरों ने अपने प्रॉजेक्ट तैयार कर लिए हैं, जहां जमीन अधिग्रहण हो चुका है, वहां HSVP ने सेक्टरों को तैयार करने का काम शुरू किया हुआ है. इस तरह से 5 सेक्टर विकसित किए जा रहे हैं, जिनमें सेक्टर- 76, 77, 78, 75 व 80 शामिल हैं.
पहले HSVP ड्रा प्रकिया के माध्यम से लोगों को प्लाट उपलब्ध कराता था लेकिन अब ड्रा प्रकिया बंद होने के बाद ई- ऑक्शन से लोगों को प्लाट दिए जा रहे हैं. एचएसवीपी ने बहुत समय पहले ड्रा के माध्यम से सेक्टर- 77 व 78 में लोगों को प्लाट दिए थे. सेक्टर- 75, 76 व 80 में ई- ऑक्शन से प्लॉट दिए गए हैं. इन सभी सेक्टरों में 100 से 500 वर्गगज तक के 1,500 से अधिक प्लॉट हैं.
इस वजह से रूका हुआ है काम
HSVP के एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर- 76 में मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, सीवर, पानी, बिजली इत्यादि का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है, जबकि सेक्टर- 77 व 78 में 6 साल पहले मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम शुरू किया गया था लेकिन अब तक सिर्फ 70 फीसदी काम ही पूरा हो चुका है. कुछ जमीन पर अतिक्रमण हैं तो कुछ जमीन पर किसानों ने कब्जा किया हुआ है, जिसके चलते काम पूरा करने में रूकावटें पैदा हो रही है.
जोरों पर चल रहा है काम
वहीं, ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर- 75 व 80 में फिलहाल विकास कार्यों जैसे सड़कें बनने, सीवर लाइन, स्ट्रॉम वॉटर ड्रेन लाइन व वॉटर सप्लाई लाइन डालने का काम जोरों पर है. बिजली की तारें व खंभे साइट पर पहुंच चुके हैं. पिछले दिनों प्रदुषण के चलते काम बंद पड़ा था लेकिन अब HSVP ने मौके पर काम को रफ्तार देना शुरू कर दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!