CBSE एग्जाम अपडेट: CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी

नई दिल्ली | CBSE बोर्ड में पढ़ने वाले 10वी और 12वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बड़ी और अहम खबर निकल कर सामने आ रही है. CBSE बोर्ड ने अगले साल यानी 2020-2021 के 10वी और 12वी के परीक्षा भरने की तिथि जारी कर दी है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में बोर्ड ने बताया है कि 10वी व 12वी कक्षा के परीक्षा फॉर्म को भरने की प्रक्रिया 07 सितंबर 2020 से शुरू हो जाएगी और यह 15 अक्‍टूबर 2020 तक जारी रहेगी. यदि कोई भी छात्र किसी भी वजह से इस फॉर्म को भरने से वंचित रह जाता है तो वह लेट फीस के साथ 16 अक्‍टूबर से 31 अक्‍टूबर 2020 तक बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भर सकता है.

यह भी पढ़े -  जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं अपने बच्चों का दाखिला, 30 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

CBSE

CBSE बोर्ड कक्षा 9वी व 11वी के भी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी

10वी व 12वी कक्षा के साथ ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, CBSE ने साल 2021 के लिये 9वीं और 11वीं कक्षा के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी जारी कर दी है. इसके लिए भी एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार 9वीं और 11वीं क्‍लास की परीक्षा के लिये फॉर्म भरने की प्रक्रिया 07 सितम्बर 2020 से आरम्भ होगी और 04 नवंबर 2020 तक फॉर्म भरे जाएंगे. लेट फीस के साथ 9वीं और 11वीं के छात्र भी 05 नवंबर 2020 से 13 नवंबर 2020 तक परीक्षा फॉम भर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं अपने बच्चों का दाखिला, 30 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

सिलेबस में कटौती कर विद्यार्थियों को दी राहत

कोविड-19 कोरोना संकट की वजह से बोर्ड ने वर्ष 2021 के लिये सिलेबस में 30 फ़ीसदी तक की कटौती की है. यह कटौती 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिये की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit