INLD नेता नफे सिंह राठी मर्डर केस में पूर्व MLA समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, यहाँ पढ़े मामले पर ताज़ा अपडेट

झज्जर | इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी को बहादुरगढ़ में गोलियां से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया है. इस सनसनीखेज हमले की CCTV फुटेज सामने आई है. फुटेज वारदात स्थल से कुछ ही दूरी का है. चारों हमलावर एक गाड़ी में सवार होकर आए थे. पुलिस अब इस गाड़ी का नंबर ट्रेस करने की कोशिश कर रही है.

Nafe Singh Rathi Murder Case

इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

इस हत्याकांड को लेकर झज्जर पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उनमें पूर्व विधायक नरेश कौशिक, मौजूदा नगर निगम चेयरमैन सरोज राठी के पति रमेश राठी, उनके चाचा कर्मवीर राठी और देवर कमल राठी का नाम शामिल हैं. इसके अलावा, उनके पोते गौरव और राहुल को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. यह केस नफे सिंह राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय की शिकायत पर दर्ज किया गया है. बता दें कि संजय ही नफे सिंह राठी की गाड़ी चलाता था और हमले के वक्त भी वही गाड़ी चला रहा था.

अंतिम संस्कार से इंकार

इस मामले को लेकर INLD नेता नफे सिंह राठी के बेटे जितेन्द्र राठी ने कहा है कि जब तक FIR में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी और हमें सुरक्षा नहीं दी जाएगी, तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. मुझे लगता है मेरे पिता के मर्डर में स्थानीय राजनेता शामिल हैं.

i10 कार से आए थे हमलावर

नफे सिंह राठी पर उस वक्त हमला किया गया जब वो किसी व्यक्ति की मौत पर शोक प्रकट कर अपनी एसयूवी गाड़ी से वापस बहादुरगढ़ लौट रहे थे. उनकी गाड़ी पर करीब 50 राउंड फायरिंग की गई है. शूटर्स आई- 10 गाड़ी में सवार होकर आए थे. इस हमले में नफे सिंह राठी और उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 3 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

ड्राइवर का बयान आया सामने

हमलावरों ने नफे सिंह राठी की हत्या के बाद उनके भांजे एवं गाड़ी के ड्राइवर संजय सिंह को धमकी देते हुए कहा कि तुमको जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर पर बता देना. अब पुलिस ने ड्राइवर के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपित लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit