पानीपत | हरियाणा के पानीपत जिले से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां ट्रैक्टर से स्टंटबाजी करते हुए एक युवक मौत का शिकार हो गया. युवक सोशल मीडिया पर रील डालने के लिए ड्राइविंग सीट पर बैठकर चलते ट्रैक्टर को आगे से उठाकर पिछले टायरों पर बैलेंस बना रहा था, लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर पीछे की ओर पलट गया, जिससे युवक की स्टेयरिंग और सीट के बीच फंसने से दर्दनाक मौत हो गई.
हादसा इतना भयंकर था कि युवक का सिर दोनों के बीच पीस गया और सिर का सारा हिस्सा बाहर निकल गया. ट्रैक्टर पलटते ही मौके पर मौजूद अन्य युवकों में चीख- पुकार मच गई और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को सीधा किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
मृतक युवक 22 वर्षीय निशु देशवाल पानीपत जिले के गांव कुराड़ का रहने वाला था. करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी और वह 6 महीने के बेटे का पिता था. उसके एक दोस्त ने बताया कि ट्रैक्टर पर स्टंटबाजी के लिए वह आसपास के एरिया में काफी मशहूर हो चुका था और ट्रैक्टर कम्पिटीशन में भाग लेकर कई जगहों पर इनाम जीत चुका था. उसने YouTube, Instagram सहित कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैनल पर चैनल बनाए हुए थे, जहां वो अपनी स्टंटबाजी के वीडियो पोस्ट करता था.
स्टंटबाजी में गंवाई जान
सोमवार को भी वह गांव के खेतों में ट्रैक्टर से स्टंटबाजी कर रहा था. यहां उसने स्टंटबाजी करते हुए कई वीडियो शूट किए लेकिन आखिर में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सोशल मीडिया पर उसकी स्टंटबाजी की वीडियो को लोग खूब पसंद करते थे और लाखों फॉलोअर्स थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!