भिवानी | भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षकों ने लघु सचिवालय के बाहर भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी नेतृत्व पीटीआई अध्यापक वीरभान मुलाल ने किया. इस दौरान सभी पीटीआई अध्यापकों ने कहा है कि भाजपा सरकार उनके खिलाफ विश्वासघात कर रही है. उन्होंने भाजपा सरकार के सभी नुमाइंदों को अपनी बहाली के लिए गुहार लगाई लेकिन आज तक शिवाय आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया.
हरियाणा शारीरिक शिक्षकों की धरणे को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा है कि कांग्रेस के शासन काल में प्रत्येक वर्ग के लोग खुश थे. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब, कमेरा वर्ग, बेरोजगार युवा, कर्मचारी की हितों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए थे. जब किसी का भी धरना प्रदर्शन होता था तो उनकी मांगों को बातचीत के माध्यम से पूरा किया जाता था. लेकिन, भाजपा सरकार ने आज तक वर्ष 2010 में लगे पीटीआई अध्यापकों की बहाली तक नहीं की है. उल्टा उनका दोबारा से परीक्षा आयोजित करवाई गई. भाजपा सरकार शायद यह भी भूल गई है कि जब कोई कर्मचारी चयनित होता है तो सभी प्रक्रिया पूरी करके यह ड्यूटी पर चढ़ता है. दोबारा परीक्षा का कोई औचित्य ही नहीं बनता है. उन्होंने इसे राजनीतिक द्वेष भावना भी करार दिया.
उन्होंने कहा है कि कोर्ट में जो साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं वह आधारहीन नहीं है. बीएसपी नेता श्रीभगवान, ज्ञान सिंह बागड़ी, जोगीराम मेहरा, सचिन अनार्य, रामफल देशवाल सीटू नेता, करतार सिंह ग्रेवाल जिला प्रधान किसान सभा, मास्टर शेर सिंह अखिल भारतीय किसान सभा, विनोद सांगा, दिलबाग जांगड़ा, विनोद पिंकू, राजेश ढांडा, वीरेंद्र घनघस, राजपाल तवर जिला प्रधान शारीरिक शिक्षक संघ भिवानी ने संयुक्त रूप से कहा है कि आने वाले समय में भाजपा सरकार को इसका परिणाम भुगतना होगा. आज के क्रमिक अनशन पर सतीश ,मीनू, सुरेंद्र, सतीश, चांदराम, सत्यवान सड़वा, विजेंद्र चौहान, विनोद वैध, सुनीता रोहिल्ला, प्रवीण, मुन्नी देवी, राजवंती आदि थे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!