हरियाणा में सूक्ष्म खाद्य व्यवसाय करें शुरू, 35 फीसदी सब्सिडी के साथ मिलेगा बैंक लोन

रेवाड़ी | केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कई तरह के प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्यमों को आसान ऋण और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. युवा देश- दुनिया की मार्केट की प्रतिस्पर्धा करते हुए आत्मनिर्भर बन सकें, इसी उद्देश्य से उद्योगों पर भारी अनुदान राशि दी जा रही है.

Loan

इस पोर्टल पर करें आवेदन

रेवाड़ी उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज (PFME) योजना के तहत अपने सूक्ष्म खाद्य उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए 35% सब्सिडी के साथ बैंक लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए उद्यमी PFME पोर्टल PMFME.MOFPI.GOV.IN पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सब्सिडी का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो केवल फूड इंडस्ट्री में अपना छोटा या बड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

इन पर मिलेगा लोन

राहुल हुड्डा ने बताया कि नमकीन, कोल्ड ड्रिंक व खोया पनीर बनाने का व्यवसाय, बेकरी यूनिट (बर्गर, बिस्किट, ब्रेड, केक आदि), अचार बनाना, सरसों तेल निकालना, दाल बनाने का व्यवसाय, मसाला पिसाई यूनिट, आलू या केले के चिप्स बनाने की यूनिट, लहसुन या अदरक का पेस्ट बनाने की यूनिट, हलवाई का काम, शहद व्यवसाय, आंवला से मुरब्बा बनाने की यूनिट आदि व्यवसायों के लिए लोन दिया जाता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

उन्होंने बताया कि बैंक से लोन लेने पर 35% सब्सिडी ( अधिकतम 10 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है). इसके अलावा, जिले के डीएपी ओडीओपी उत्पाद के तहत नए उद्योग लगाने के लिए भी बैंक से लोन और सब्सिडी उपलब्ध होगी.

योजना की शर्तें

  • योजना का लाभ उठाने के लिए प्रार्थी की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
  • प्रार्थी का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक की कॉपी (IFSC कोड और अकाउंट नंबर सहित).
  • पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट, उद्योग लगाने के लिए जगह का वैलिड प्रूफ (जमीन की रजिस्ट्री, रेंट एग्रीमेंट, बिजली के बिल की कॉपी जो एक महीने से ज्यादा पुरानी नहीं, टेलीफोन बिल की कॉपी, पानी के बिल की कॉपी या रेंट एग्रीमेंट की कॉपी लगानी होगी).
  • यदि वार्षिक कारोबार 40 लाख रुपये से अधिक है, तो जीएसटी पंजीकरण व विनिर्माण में एफएसएसएआई लाइसेंस होना चाहिए.
  • जो उद्योग लगाना चाहते हैं उस उद्योग से संबंधित मशीन का नाम और उसकी लगभग कीमत की जानकारी होनी चाहिए.
  • योजना के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए जिला एमएसएमई केंद्र, रेवाड़ी विजिट कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit