सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में मिल रहा FD से भी ज्यादा ब्याज, इस तरह निवेश कर बने मालामाल

नई दिल्ली | रिटायरमेंट के बाद आपका जीवन कैसा होगा, यह आपके आज पर निर्भर करता है. एक अच्छा जीवन बिताने के लिए आपको अपनों के साथ- साथ पैसों की भी आवश्यकता होती है. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसमें आप रिटायरमेंट के बाद एक स्थिर इनकम प्राप्त कर सकते हैं.

Post Office

हम पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलाई जा रही सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में बात कर रहे है. आप भी स्कीम में निवेश करके अपने बुढ़ापे को सिक्योर कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

1 हजार करें निवेश

इस स्कीम में आप मात्र 1 हजार रुपए भी निवेश कर सकते है. इस स्कीम को खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही शुरू किया गया है, अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो जरूरी है कि पहले आप इसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर ले. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो जरूरी है कि आपकी उम्र 60 साल या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए. वीआरएस लेने वाले लोग 55 साल के बाद भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा, सैन्य कर्मियों को भी इसमें पांच और साल तक रियायत मिलती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

इस प्रकार मिलेगा ब्याज का लाभ

यह एक सरकारी स्कीम है, जिसमें आपको निवेश करने पर फिलहाल 8.2% के हिसाब से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसमें आपको एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इस स्कीम में निवेश जितना ज्यादा होगा, आपको रिटर्न भी उतना ही ज्यादा मिलेगा. इसमें आप अधिकतम 30 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

अगर इस योजना में कोई सीनियर सिटीजन एक साथ 30 लाख रुपए डाल देता है, तो उसे सालाना ब्याज 2.46 लाख रुपये मिलेगा. हर महीने के हिसाब से देखा जाए तो ब्याज 20 हजार रुपये के आस- पास बनता है. अगर आप तिमाही पर पैसा लेना चाहते हैं तो आपको तकरीबन 61,500 रुपये मिलेंगे. अगर कोई व्यक्ति 5 लाख रुपए स्कीम में डालता है, तो उसे हर तिमाही में 10,250 रुपए ब्याज के रूप में मिलते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit