चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा में बरसात का दौर शुरू होने जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज रात से मौसम बदल जाएगा. कल यानी 1 से 3 मार्च तक बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. 1 और 2 मार्च को मौसम खराब रहने की आशंका है. 2 मार्च को हरियाणा के सभी 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने 1 मार्च को फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली सतही हवाओं से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
इस वजह से होगा बदलाव
सबसे खास बात यह है कि बारिश के साथ- साथ कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि मौसम में यह बदलाव एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण है क्योंकि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर- पूर्व में पड़ोसी देश ईरान के ऊपर निचले से ऊपरी क्षोभमंडल स्तर की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते उत्तर- पश्चिम भारत के मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!