जींद | हरियाणा के जिला जींद के रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं. मगर कई बार भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि सफर करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में त्योहारी सीजन के कारण ट्रेनों में यात्रियों को भीड़ से राहत दिलाने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है. अब रेलवे प्रबंधन ने 4 एक्सप्रेस ट्रेनों के डिब्बे बढ़ा दिए हैं. इन एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित, आरक्षित और जनरल कोच बढ़ाए गए हैं. 1 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक इन कोचों के साथ एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी और उसके बाद ये कोच हटा दिए जाएंगे.
इन ट्रेनों में बढ़ाई कोचों की संख्या
- गाड़ी संख्या 19701- 02 जयपुर- दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में 1 से 31 मार्च तक जयपुर से एक तिहाई वातानुकूलित, एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. गाड़ी संख्या 12482- 81 श्रीगंगानगर- दिल्ली में एक तिहाई वातानुकूलित, एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से 31 मार्च तक एवं दिल्ली से 2 मार्च से 1 अप्रेल तक 3 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 14731- 32 दिल्ली- बठिंडा- दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 1 से 31 मार्च तक तथा बठिंडा से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 3 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा, एक तिहाई वातानुकूलित डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. 20409- 10 दिल्ली कैंट- बठिंडा- दिल्ली कैंट ट्रेन में 2 मार्च से 1 अप्रैल तक अस्थायी रूप से एक श्रेणी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच जोड़ा गया है.
अधीक्षक ने दी ये जानकारी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!ट्रेन के डिब्बों की संख्या बढ़ने से त्योहारी सीजन में प्रवासियों को काफी फायदा होगा. जींद जंक्शन से गुजरने वाली चार ट्रेनों के डिब्बे जरूर बढ़ाए गए हैं. इससे भीड़ काफी कम होगी- जयप्रकाश, अधीक्षक, जींद रेलवे जंक्शन