सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी, जानिए और कितना सस्ता होगा सोना

नई दिल्ली । सोने की कीमतों (Gold Price) में गिरावट का दौर लगातार जारी है. अब तक सोने के दाम (Gold Price in Haryana) लगभग 11 महीने के निचले स्तर पर आ चुके हैं. सोने ने पिछले साल अगस्त में 57000 के उच्चतम स्तर को छुआ था, लेकिन अब सोना 22 फीसदी की गिरावट के साथ 12400 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो चुका है. ऐसे में सवाल यह है कि सोना ओर गिरेगा या इसमें अब तेजी देखने को मिलेगी. एक्सपर्ट का कहना है कि वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण में सुधार होने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है.

gold

क्या सोने की कीमतों में ओर आएगी गिरावट?

एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमतों में गिरावट शायद लंबे समय तक ना हो. डालर में कमजोरी, बढ़ती मुद्रास्फीति का दबाव और मौद्रिक विस्तार का सोने की कीमतों पर सीधा असर देखने को मिला है. ऐनालिस्ट का मानना है कि सोने की कीमतों में अभी ओर गिरावट आएगी. माना जा रहा है कि सोना 1500 डालर प्रति औनस तक गिर सकता है. जिसके बाद इसमें स्थिरता दिखेंगी. यानी इस हिसाब से भारतीय रुपयों में समझा जाए तो सोना 40000 रुपए से नीचे आ सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इसलिए कम हो रहें हैं सोने के दाम

क्वान्टम म्युचुअल फंड के सीनियर फंड मैनेजर चिराग मेहता का कहना है कि अतिरिक्त खर्च के कारण वास्तविक अर्थव्यवस्था में अधिक पैसा फंसने के साथ , मजबूत बाजार मुद्रास्फीति की उम्मीद और डॉलर के डाउनट्रेंड के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में आने वाले हफ्तों में गोल्ड की कीमत कुछ सकारात्मक देखीं जा सकती है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

दुनिया भर के निवेशक अमेरिकी बांड में भारी निवेश करते हैं. बांड यील्ड आकर्षक होने के कारण गोल्ड में बड़े निवेशक वहां निवेश कर रहे हैं. इसलिए इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड में निवेश घटा है. ओर यही इसकी कीमतों में कमी की प्रमुख वजह है. इसके अलावा डालर की मजबूती ने भी गोल्ड की कीमत घटाई है क्योंकि दुसरी करैंसी धारकों के लिए डालर में गोल्ड खरीदना महंगा पड़ता है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

निवेश करें या नहीं ?

ICICI prudential AMC के प्रोडक्ट् डेवलपमेंट एंड Stretegy head चिंतन हरिया कहते हैं कि निवेशक के सोने में निवेश करने का यह सही समय है. पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था. अगर आप लंबे समय के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि सोना अभी 40000 के लेवल के नीचे आ सकता है तो आप कुछ दिन ओर इंतजार कर सकते हैं.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit