Bank Holidays: मार्च महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट; यहाँ देखे

नई दिल्ली, Bank Holidays | आज से मार्च के महीने की शुरुआत हो चुकी है. अगर आपको भी इस महीने बैंक से जुड़े हुए कई जरूरी काम है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि मार्च के महीने में बैंक 14 दिन बंद रहने वाले हैं, इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा सभी रविवार और अन्य त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की तरफ से होलीडे लिस्ट भी जारी कर दी गई है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि मार्च के महीने में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

Bank Image

मार्च महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 1 मार्च –  चपचार कुट (आइजोल)
  • 3 मार्च – रविवार साप्ताहिक अवकाश के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 8 मार्च – महा शिवरात्रि (महा वद- 13)/ शिवरात्रि (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, और तिरुवनंतपुरम)
  • 9 मार्च – दूसरा शनिवार महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 10 मार्च – रविवार साप्ताहिक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 मार्च – रविवार साप्ताहिक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 मार्च – बिहार दिवस (पटना) बिहार दिवस होने के कारण सिर्फ बिहार में छुट्टी रहेगी.
  • 23 मार्च-  चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 24 मार्च- रविवार साप्ताहिक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 मार्च –  होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/ डोल जात्रा/ धुलेंडी (बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इम्फाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर हर जगह)
  • 26 मार्च – याओसांग दूसरा दिन/ होली (भुवनेश्वर, इंफाल और पटना)
  • 27 मार्च –  होली (पटना)
  • 29 मार्च – गुड फ्राइडे (अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर सभी जगह)
  • 31 मार्च – रविवार साप्ताहिक अवकाश के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

जानकारी के लिए बता दें कि भले ही मार्च के महीने में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हो, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाए बंद नहीं होगी. आप 24 घंटे इंटरनेट बैंकिंग का लाभ ले पाएंगे. अगर आपको कैश निकलवाना है तो आप एटीएम में जाकर आसानी से कैश निकलवा पाएंगे. साथ ही, ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर कर पाएंगे. जब भी आप बैंक में जाए, तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट अवश्य चेक कर लें, नहीं तो आपको बैंक में ताला लगा हुआ मिल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit