चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया है. सुबह- सुबह बारिश और बूंदाबांदी शुरू हो गई. पंचकूला में सुबह बूंदाबांदी के साथ- साथ ओलों की हल्की बौछार भी पड़ी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में यह बदलाव एक चक्रवाती परिसंचरण, एक पश्चिमी विक्षोभ के रूप में है, जो पड़ोसी देश ईरान के उत्तर-पूर्व में निचले से ऊपरी क्षोभमंडल स्तर तक बढ़ रहा है. इसके चलते उत्तर- पश्चिम भारत के मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि कुछ जिले ऐसे भी थे जहां रात से ही बारिश जारी रही. बिगड़ते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से चली सतही हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
3 मार्च तक ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग ने 3 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है. 14 जिलों फतेहाबाद, हिसार, जींद, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, चरखी दादरी, भिवानी, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ओलावृष्टि से होगा नुकसान
मौसम के बिगड़ते वे किसान अधिक चिंतित हैं, जिन्होंने गेहूं की अगेती फसल बोई है. इनमें बालियां हैं. किसानों का कहना है कि सरसों की फसल पकने के करीब है. हवा की तेज रफ्तार परेशान कर रही है. जिन खेतों में पानी दे दिया गया है वहां फसल बर्बाद होने का खतरा है. ओलावृष्टि हुई तो काफी नुकसान होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!