चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की भर्ती जारी, 17 मार्च और 7 अप्रैल को होगी लिखित परीक्षा

चंडीगढ़ | सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के कमी बनी हुई है. एकेडमिक सेशन 2024- 25 में सरकारी स्कूलों में टीचर्स की कमी को दूर कर शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की तरफ से लगातार कोशिश जारी है. चंडीगढ़ शिक्षा विभाग इन पदों को भरने के प्रयास कर रहा है. इसके अंतर्गत, पिछले वर्ष केंद्र सरकार की तरफ से रिवाइव किए गए 1,036 पदों पर नियुक्तियां की जा रही है. JBT के 396 पदों के लिए 47,353 और NTT के 100 पदों के लिए 15,310 उम्मीदवारों ने आवेदन भेजा है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

TEACHER

भरें जा रहें है TGT के 303 पद

अब 17 मार्च को जेबीटी और 7 अप्रैल को NTT के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, आपको बता दें कि टीजीटी (TGT) के 303 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है वह चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर अपना आवेदन भेज सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 18 मार्च 2024 निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

12 मार्च से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

जेबीटी भर्ती के लिए होने वाले रिटन एग्जाम के लिए 12 मार्च सुबह 11 बजे से 15 मार्च शाम 5 बजे तक एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे. 19 मार्च सुबह 11 बजे आंसर की अपलोड की जाएगी तथा यदि किसी उम्मीदवार को कोई ऑब्जेक्शन है, तो वह 21 मार्च दोपहर 2 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit