नई दिल्ली | कोरोना काल चल रहा हैं. ये तो सब जानते हैं और समझ चुके है कि बचाव के लिए सरकार समय-समय पर जनहित में निर्देश जारी करती रहती हैं. आइये जानें कुछ निर्देश जो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताये गए हैं. जैसे यदि आप कार में अकेले सफर कर थे हैं तो आपको मास्क लगाने कि जरुरत नहीं होगी और यदि एक से ज्यादा लोग होंगे तो सभी का मास्क लगाना अनिवार्य होगा. जैसे यदि कोई साईकिल चलाने वाला व्यक्ति अकेला हैं तो बिना मास्क के भी चला सकता है लेकिन अगर समूह में साईकिल सवार हैं तो मास्क होना जरुरी होगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार लोगो को घरो से सिर्फ तभी निकलना चाहिए जब बहुत आवयशयक कार्य हो और समूह बनाकर नहीं रहना चाहिए. शारीरिक दुरी 6 फ़ीट बनाये रखनी चाहिए और मुँह पर मास्क अवश्य होना चाहिए क्योकि यह कोरोना का संक्रमण अधिकतर मुह के द्वारा ही फैलता है. समूह में यदि कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति हुआ तो उससे संक्रमण फैलने के बहुत अधिक खतरा रहता हैं.
ये तो सभी जानते हैं कि हाथों को सबसे ज्यादा संक्रमण होने जा खतरा बना रहता हैं. तो कृपया सभी अपने हाथो को 30 सेकंड तक तक साबुन या हैंडवाश से समय-समय पर धोते रहें और सरकार द्वारा जनहित में जारी निर्देशों का पालन करते रहे. इस समय लाखो लोग इस कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और लाखो लोग कोरोना काल के जाल में समां चुके हैं. लेकिन, अच्छी खबर ये भी है कि काफी लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं.अब लोग अपने खान पान का ध्यान रख रहे हैं जिससे लोगो का इम्यून सिस्टम अच्छा हो जाता है और कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है. तो आइये सभी मिलकर स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी निर्देशों का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक बनकर कोरोना को हरायें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!