Flipkart ने शुरू की खुद की UPI सर्विस, इस तरह करें एक्टिवेट; पूरी प्रोसेस यहाँ

गैजेट डेस्क | ई- कॉमर्स वेबसाइट Flipkart की तरफ से अपनी UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सर्विसेज को शुरू कर दिया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि यूजर इसके जरिए क्यूआर कोड की हेल्प से आसानी से पेमेंट भी कर पाएंगे. साथ ही बिजली के बिल का भुगतान कर पाएंगे और मोबाइल रिचार्ज जैसी डिजिटल सर्विसेज का इस्तेमाल भी कर पाएंगे. कंपनी की तरफ से इसके जरिए पहले आर्डर पर 25 रुपये के डिस्काउंट का लाभ भी दिया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Flipkart

कंपनी ने इसके लिए एक्सिस बैंक से पार्टनरशिप की है. कंपनी के कॉरपोरेट अफेयर ऑफिसर रजनीश कुमार की तरफ से जानकारी उपलब्ध करवाई गई. उन्होंने बताया कि कंपनी का अपना यूपीआई यूज करके 50 करोड़ रजिस्टर ग्राहक और 14 लाख सेलर्स को सीधा बेनिफिट पहुंचाने वाली है.

इस प्रकार करें एक्टिव

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में फ्लिपकार्ट ऐप को ओपन कर लेना है.
  • इसके बाद, आपको स्कैन एंड पे का ऑप्शन दिखाई देगा, अब आप उस पर क्लिक करें.
  • यहां पर आपको माय यूपीआई का ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद, आप अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करें और अपनी बैंक डिटेल को एंटर करें.
  • अब आपकी डिटेल का SMS वेरीफिकेशन होगा.
  • उसके बाद, Flipkart यूपीआई एक्टिवेट हो जाएगा.
यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

हाल ही में फूड एग्रीगेटर जोमैटो की तरफ से अपनी खुद की यूपीआई सर्विसेज को लांच किया गया. इसके अलावा, टाटा न्यू, मेक माय ट्रिप और व्हाट्सएप की तरफ से भी यूजर्स को अपनी UPI सर्विसेज उपलब्ध करवाई जा रही है. फ्लिपकार्ट की तरफ से साल 2016 में पेमेंट सर्विस प्रोवाइड करवाने वाले ऐप फोनपे को खरीद लिया गया था. फ्लिपकार्ट की ओनरशिप में यह ऐप भारत में काफी पॉपुलर हुई.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

हालांकि, दोनों ही कंपनिया साल 2022 में अलग- अलग हो गई. फरवरी में 1210 करोड यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन हुए,  जिसके जरिए 18.30 लाख करोड रुपए की राशि ट्रांसफर की गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit