Haryana Weather Updates: हरियाणा में फिर रातें होगी ठंडी, मौसम रहेगा परिवर्तनशील

चंडीगढ़, Haryana Weather Updates | हरियाणा के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. मौसम बदलने की वजह से हरियाणा के कई जिलों में बरसात और ओलावृष्टि भी देखने को मिली है. वहीं, अब जो मौसम विभाग ने अपना ताजा पूर्वानुमान जारी किया है नए पूर्वानुमान ने किसानों के लिए राहत प्रदान की है. क्योंकि मौसम विभाग ने बरसात की संभावना नहीं जताई है. ऐसे में किसानों के लिए यह खुशखबरी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

BADALMOUSAMCLOUD

तापमान में होगी गिरावट

मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में यह जरूर बताया है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होगी. साथ ही ठंड फिर से बढ़ेगी और ऐसा देखने को भी मिल रहा है. हरियाणा के कई जिलों में तापमान में कमी आई है. न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज किया गया है. रातें फिर से ठंडी हो रही हैं. रात में ठंड का एहसास होने लगा है. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में क्या कहा…..

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया है कि हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 5 व 6 मार्च के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल रहने तथा बीच बीच में हवाएं चलने की भी संभावना है. इस दौरान रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा दिन के तापमान में गिरावट रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगे जानकारी दी है कि 7 मार्च से 9 मार्च के दौरान मौसम साफ व खुश्क रहेगा.इस दौरान हल्की गति से हवाएं चलेंगी. जिससे राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit