हरियाणा में किसानों को खूब रास आ रही PM कुसुम योजना, इतने हजार किसान उठा चुके फायदा

चंडीगढ़ | केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है ताकि किसानों का उत्थान हो सकें. इन योजनाओं का लाभ उठाकर बहुत से किसानों ने खेती का नजरिया ही बदल दिया है. आज उनकी गिनती देश के प्रगतिशील किसानों में होती है.

Kisan 2

PM कुसुम योजना

ऐसी ही एक प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM कुसुम योजना) है, जो हरियाणा के किसानों को खूब रास आ रही है. इस योजना के तहत, किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए सब्सिडी पर सोलर पैनल स्थापित करने की सुविधा मिल रही है. इस योजना का लाभ उठाते हुए मौजूदा वित्त वर्ष में 67 हजार से अधिक किसानों ने सोलर पंप लगवाए हैं, जबकि 1 अप्रैल से शुरू हो रहें नए वित्त वर्ष में 70 हजार सोलर पंप और लगाएं जाएंगे.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

सोलर पंप पर सरकार देती है सब्सिडी

बिजली एवं उर्जा मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि सोलर पंप लगवाकर किसान, जहां अपनी सिंचाई की आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं तो वहीं अतिरिक्त बिजली ग्रिड में देकर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं. सोलर पंप पर सरकार भारी- भरकम सब्सिडी देती है.

रणजीत चौटाला ने बताया कि जिन किसानों ने बिजली आधारित कृषि नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन किया हुआ है, उनको भी चरणबद्ध ढंग से डिमांड नोटिस जारी किए जा रहे हैं. सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन किसानों को कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit