8 मार्च को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, भगवान भोलेनाथ को अवश्य अर्पित करें ये 3 चीजे; मिलेगा शुभ फल

ज्योतिष | हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के व्रत का विशेष महत्व है, हर महीने की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. साल में पड़ने वाली 12 शिवरात्रि में से माघ मास में पडने वाली महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) का विशेष महत्व है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का मंगल विवाह हुआ था. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है.

Shiv

अबकी बार महाशिवरात्रि 8 मार्च को पड़ रही है, इस दिन आपको भगवान शिव और माता पार्वती की विधि- विधान से पूजा करनी चाहिए. साथ ही, आप इस दिन कुछ खास उपाय भी कर सकते हैं, जिनको करने से आपको कई गुना ज्यादा फल प्राप्त होता है. अबकी बार महाशिवरात्रि पर शिवयोग के साथ- साथ सिद्धि और स्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. इस खास योग में यदि हम इन उपायों को करें, तो इनका फल कई गुना बढ़ जाता है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय

  • महाशिवरात्रि के दिन 7 काली तिल और एक काली मिर्च लेकर अपनी कामना कहते हुए इसे शिवलिंग पर अर्पित करे. कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं. जल्द- से- जल्द आपकी मनोकामना पूरी कर देते है.
  • महाशिवरात्रि के दिन आपको भगवान भोलेनाथ को बेर अवश्य अर्पित करना चाहिए, कहा जाता है कि एक बेर भगवान शिव को चढ़ाने से आपके घर में रहने वाले सभी सदस्य हर बीमारी से मुक्त हो जाते हैं. साथ ही, अकाल मृत्यु का भय भी समाप्त हो जाता है.
  • शिवजी ने स्वयं कहां है कि जो भी व्यक्ति महाशिवरात्रि के दिन उनके सामने दीपक जलता है. साथ ही, बेलपत्र की बेल के नीचे घी का दीपक जलता है उस पर मेरी कृपा हमेशा बनी रहती है. इसीलिए आपको बेलपत्र के नीचे इस दिन घी का दीपक अवश्य अर्पित करना चाहिए, ऐसा करने से आपको सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit