जानिए कब है विजया एकादशी? इस दिन भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां

ज्योतिष | कल मार्च के महीने में आने वाली एकादशी का व्रत रखा जाएगा, जिसे विजया एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि सनातन धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व है. इस शुभ दिन पर भक्तों की तरफ से उपवास रखा जाता है, इसका पारण द्वादशी तिथि पर होता है. इसके अलावा, कुछ साधक इस दिन विशेष पूजा करने के लिए भगवान विष्णु के मंदिर जाते हैं.

lord vishnu

एकादशी एक महीने में दो बार आती है, एक कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष में होती है. इस महीने की पहली एकादशी 6 मार्च को मनाई जाएगी. एकादशी पर यदि हम कुछ चीजे भगवान विष्णु को समर्पित करते हैं, तो इससे हमारी आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है. इसीलिए हमें भूलकर भी इस दिन ये 5 काम करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

भूल कर भी ना करें ये गलती

  • विजय एकादशी पर आपको भूलकर भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन चावल का सेवन करने से दोष लगता है.
  • तुलसी की पत्तियां भगवान श्री विष्णु को बेहद ही प्रिय है, जिसके बिना भगवान को भोग नहीं लगता. इसीलिए आपको विजय एकादशी के दिन भूलकर भी तुलसी की पत्तियों को ना तो स्पर्श करना चाहिए, ना ही इन्हें तोड़ना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी शुभ अवसर या फिर पूजा- पाठ वाले दिन आपको काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. इसलिए विजया एकादशी के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचे. आपको इस दिन पीले रंग के कपड़े पहने चाहिए, ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा आपको प्राप्त होती है.
  • कोशिश करें कि आप विजय एकादशी के दिन किसी का भी दिल ना दुखाए और वाद- विवाद की स्थिति से बचे, किसी का अपमान न करें.
  • इस दिन आपको भूलकर भी मांस- मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए, जितना हो सके तामसिक भोजन का सेवन करने से बचे.
यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit