सिरसा | अयोध्या में रामलला प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देशभर से श्रद्धालु भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे भी देशभर के विभिन्न शहरों से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा के भी कई जिलों से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है.
सिरसा से अयोध्या जाएगी स्पेशल ट्रेन
भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं को अयोध्या में राम मंदिर दर्शन कराने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में 6 मार्च को सिरसा से वाया हिसार, रोहतक, बहादुरगढ़ होते हुए आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन 8 मार्च को अयोध्या से सिरसा के लिए रवाना होगी.
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस आस्था स्पेशल ट्रेन में 1,344 सीटों की क्षमता है. ट्रेन सिरसा से हिसार, रोहतक, बहादुरगढ़ होते हुए अयोध्या का सफर तय करेगी. अयोध्या जाने को लेकर रामभक्तो में उत्साह बना हुआ है.
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में अयोध्या जाने के लिए 1,100 रुपये शुल्क देना होगा. इसमें कार्यकर्ता का आना- जाना, रहना और खाना शामिल होगा. वहीं, हिसार से भी काफी कार्यकर्ताओं ने अयोध्या जाने के लिए सीटों की बुकिंग करवा ली हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!