MDU ने शुरू किए पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन, यहां से करें अप्लाई

रोहतक । डिस्टेंस एजुकेशन से डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए (MDU Admission) ऑनलाइन आवेदन लेने आरंभ कर दिए हैं. जो भी विद्यार्थी महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से डिग्री लेवल की परीक्षा देकर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, वह महर्षी दयानंद यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

MDU

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन आरंभ की तिथि : 10/03/2021
  • आवेदन की लास्ट डेट : 16/04/2021
  • 500 Rs लेट फीस के साथ लास्ट डेट : 23/04/2021
  • 1000 Rs लेट फीस के साथ लास्ट डेट : 30/04/2021

एप्लीकेशन फीस

  • BA : 7000/- (SC/ST 5450/-)
  • B.COM : 8300/- (SC/ST 6050/-)
  • MA : 8300/- (SC/ST 5550/-)
  • M.COM/M.SC : 9400/- (SC/ST 6150/-)
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit