चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. पिछले 2 लोकसभा चुनावों से हाशिए पर चल रही पार्टी इस बार बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठी है. पिछले चुनाव में तो पार्टी को सभी 10 लोकसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.
संगठन महासचिव की नियुक्ति
लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हरियाणा में संगठन महासचिव की नियुक्ति कर दी है. जयदीप धनखड़ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनकी गिनती पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के बेहद करीबियों में होती है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में नियुक्ति पत्र जारी किया है.
संगठन विस्तार होने की उम्मीद
केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जयदीप धनखड़ को हरियाणा में संगठन महासचिव की जिम्मेदारी सौंपे जाने से कांग्रेस पार्टी को सूबे में संगठन विस्तार की उम्मीद जगी है. पिछले कई सालों से कांग्रेस हरियाणा में अपने संगठन का विस्तार नहीं कर पाई है. इसकी सबसे बड़ी वजह पार्टी के शीर्ष नेताओ की आपसी गुटबाजी रही है, लेकिन अब संगठन महासचिव की नियुक्ति होने से इस दिशा में सुधार होने की संभावना जताई जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!