हरियाणा में ग्रुप नंबर 56 और 57 को लेकर आज फिर हाथ लगी निराशा, फिर से मिली अगली तारीख

चंडीगढ़ | आज पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में ग्रुप नंबर 56 और 57 को लेकर सुनवाई होनी थी. सभी उम्मीदवारों की निगाहें आज की सुनवाई पर टिकी हुई थी, मगर आज भी अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी है. जी हां, आपको बता दें कि इस बारे में कोई भी फैसला नहीं आ पाया है. हरियाणा CET ग्रुप नंबर 56, 57 को लेकर जो सुनवाई होनी थीं उसका नंबर कोर्ट नंबर 17 केस नम्बर 273, 282, 288 111 था.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Punjab and Haryana High CourtPunjab and Haryana High Court

फिर से मिली नई तारीख

अब इन सभी के लिए अगली तारीख निर्धारित की गई है. युवाओं को लग रहा था कि शायद आज इस बारे में कोई फाइनल फैसला हो जाए मगर इन सभी की अगली डेट 19 मार्च दे दी गई है. ऐसे में सभी युवा फिर से निराश हो गए हैं, पर अब बिल्कुल कंफर्म हो चुका है कि पहले हरियाणा CET ग्रुप डी की भर्ती होगी और जॉइनिंग दी जाएगी. अब सरकार का पूरा फोकस ग्रुप डी पर ही रहेगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

ग्रुप डी प्रेंफेरंस के लिए आज शाम तक दिया गया था वक्त

ग्रुप डी के विभिन्न पदों के लिए प्रेफरेंस भरने के लिए आयोग की तरफ से आज 5 बजे तक का समय दिया गया था. इसके अनुसार, युवा अपनी प्राथमिकता के अनुसार विभाग का चयन कर सकते थे. हरियाणा में लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में सभी को लग रहा था कि शायद सरकार चुनाव से पहले ग्रुप सी और डी की भर्ती कर दे, पर ग्रुप सी की भर्ती अटक चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit