Share Market: 110 रुपये से टूटकर 3 रुपये पर आई शेयर की कीमत, 7 साल में निवेशकों को किया कंगाल

बिजनेस डेस्क, Share Market | अनिल अंबानी की अधिकतर कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है. भारी भरकम कर्ज और तमाम चुनौतियों के कारण इन कंपनियों के शेयर बुरी तरह से बिखरे हुए हैं. जिन भी निवेशकों ने इस कंपनी के शेयरों में निवेश किया, वह बुरी तरह से बर्बाद हो गए. एक समय ऐसा था जब कंपनी के शेयर की कीमत 110 रुपए के आसपास थी, जो आज टूटकर महज 5 रुपये से भी कम पर कारोबार कर रही है.

share

शेयर की कीमतों में लगातार हो रही कमी

सप्ताह के दूसरे कारोबार दिन रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में 5 फ़ीसदी का अपर सर्किट लगा. BSE इंडेक्स पर यह शेयर की कीमतें 3.21 रुपए की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 3.37 रुपए पर पहुंच गए हैं. वहीं, सोमवार को भी शेयर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी, जनवरी महीने में शेयर की कीमतें 6.22 रुपए यानि 52 वीक हाई प्राइस को टच कर गई थी. इस लिहाज से देखा जाए तो शेयर दबाव के बाद एक बार फिर से अपने निचले स्तर से रिकवर हो रहे.

99% तक टूट चुकी शेयर की कीमतें

आज से तकरीबन 7 साल पहले कंपनी के शेयर की कीमत 110 रुपए थी. इस लिहाज से देखा जाए तो शेयर की कीमत 99 फ़ीसदी तक टूट चुकी है. दिवालिया प्रकिया की वजह से रिलायंस होम फाइनेंस में प्रमोटर की हिस्सेदारी भी अब नाम मात्र की रह गई है. कंपनी के प्रमोटर अनिल अंबानी और उनकी फैमिली है, जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले लें. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit