हरियाणा में लखपति दीदी योजना का होगा विस्तार, महिलाओं को ऐसे मिलेगा लाभ

करनाल | हरियाणा के जिला करनाल में नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत नई अनाज मंडी में लखपति दीदी महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन के तहत कोलकाता की हजारों महिलाओं को संबोधित किया गया. वहीं, हरियाणा में भी 132 स्थानों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह कार्यक्रम चलाया गया.

Ladies Mahila

बने 500 स्वयं सहायता समूह

बता दें कि 500 स्वयं सहायता समूह बनाये गये हैं, जिनमें 10- 10 बहनें प्रशिक्षण लेंगी. 5,000 बहनों को ड्रोन पायलट बनाया जाएगा. इन सभी को ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे. ड्रोन की जरूरत हर क्षेत्र में होगी, चाहे वह सर्वे का काम हो या खेतों में दवा का छिड़काव करना हो. स्वयं सहायता समूह इन ड्रोनों को किराये पर लेकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं. बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान से हमारी बेटियां भी बहुत आगे बढ़ी हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

क्या है लखपति दीदी योजना?

देश की गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लखपति दीदी योजना शुरू की गई है, जिसका जिक्र केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट भाषण के दौरान किया था. इतना ही नहीं, इसे लेकर सरकार का नजरिया भी साफ हो गया. पहले जहां लखपति दीदी योजना का लाभ केवल 2 करोड़ महिलाओं के लिए रखा गया था वहीं अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

इस योजना में महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब निर्माण, ड्रोन संचालन और उनकी मरम्मत का प्रशिक्षण शामिल है, ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. हालांकि, इस योजना में कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है. ऐसे में कोई भी महिला प्रशिक्षण ले सकती है, लेकिन इसके लिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा.

जानें आवेदन की प्रक्रिया

लखपति दीदी योजना का लाभ उठाने के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ना अनिवार्य कर दिया गया है. इससे महिलाओं को लोन की सुविधा मिलेगी. यदि कोई महिला आवेदन करना चाहती है, तो यह योजना एवं आवेदन स्वयं सहायता समूह के माध्यम से शासन को भेजा जायेगा. महिला कौन सा व्यवसाय कर रही है, इसकी समीक्षा की जाएगी. उसके बाद ही, आवेदन स्वीकार किया जायेगा. इस योजना के तहत, महिलाओं को अपना काम शुरू करने की इजाजत है और 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit