बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो बम्पर रिटर्न दे सके. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके IPO को लिस्टिंग के दौरान प्राइस बैंड के मुकाबले 57 परसेंट का प्रीमियम मिला है. हम मुक्का प्रोटीन लिमिटेड की बात कर रहे हैं.
IPO ने दिया निवेशकों का रिस्पांस
इस कंपनी के IPO की आज लिस्टिंग हुई. कंपनी के शेयर BSE पर 28 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 44 रुपये पर लिस्टेड हुए. इस दौरान प्रीमियम 57.14% रहा. वहीं, एनएसई पर शेयर 40 रुपये पर लिस्टेड हुए. मुक्का प्रोटीन का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 29 फरवरी 2024 को ओपन हुआ था और निवेशक इसमें 4 मार्च तक दाव लगा सकते थे. कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 224 करोड रुपए का है. इस दौरान प्राइस बैंड 26 से 28 रुपए निर्धारित किया गया था.
इन बातों का रखें ध्यान
224 करोड़ के आईपीओ को तीसरे और अंतिम दिन 136.99 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं, गैर संस्थागत निवेशको ने 250.38 बार, संस्थागत निवेशक 189.28 बार सब्सक्राइब किया. यह IPO पूरी तरह से ही 8 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था, जिसमें प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर कुल 224 करोड रुपए मिले थे. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार की जानकारों से सलाह अवश्य ले लें. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!