अम्बाला । अभी-अभी अंबाला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एयरटेल (Airtel) के मुख्य सर्वर अंबाला कार्यालय में भीषण आग लग गई है एयरटेल कंपनी के नेटवर्क को अंबाला जिले में स्थित एयरटेल कंपनी के इसी कार्यालय से ऑपरेट किया जाता था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के कारण एयरटेल का नेटवर्क पूरे हरियाणा में ठप हो चुका है.
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
एयरटेल कंपनी का यह कार्यालय अंबाला जिले में अंबाला जगाधरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर साहा में स्थित है. इस कार्यालय में आग लग गई है. दोपहर 2:00 बजे के आसपास कार्यालय में आग लगी थी. आनन-फानन में इसकी खबर फायर ब्रिगेड को दी गई. कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.
नेटवर्क ऑपरेटर उपकरण जलकर हुए राख
आग की खबर मिलते ही चारों ओर हड़कंप मच गया. फटाफट सभी कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी उसी समय आग को काबू करने में लग गए. कार्यालय में उपस्थित दमकल के अधिकारियों के अनुसार अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि नेटवर्क को ऑपरेट करने वाले सभी उपकरण जल चुके हैं. सर्वर कार्यालय के कर्मचारियों के अनुसार आग लगने के कारण सर्वर कार्यालय में भारी नुकसान हुआ है. इसके कारण मोबाइल में पूरे हरियाणा में नेटवर्क चला गया है. इंटरनेट और मोबाइल कॉलिंग सब बंद हो चुकी है. परंतु अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
पहली बार एयरटेल का नेटवर्क 1 घंटे से ज्यादा समय के लिए रहा था ठप्प
आपको बता दे कि 3:00 बजे के आसपास एयरटेल के नेटवर्क अचानक से बंद हो गए थे. जब बहुत देर तक नेटवर्क नहीं आया तो इसे लेकर लोग भी गंभीर होने लगे. नेटवर्क के इस प्रकार अचानक चले जाने के पीछे की वजह समझ में नहीं आ रही थी. ऐसा पहली बार हुआ है जब 1 घंटे से अधिक समय के लिए एयरटेल का नेटवर्क पूरी तरह से ठप रहा हो, लेकिन जब अंबाला जिले में एयरटेल कंपनी के सर्वर कार्यालय में लगी आग की खबर मिली तब नेटवर्क के चले जाने की वजह स्पष्ट हो पाई. अंबाला सरवर कार्यालय में लगी आग बहुत ही भीषण है. अब इसकी व्यवस्था को दोबारा से सुचारू करने में कितना समय लगेगा यह बता पाना फिलहाल मुश्किल है. इसलिए हरियाणा में एयरटेल के नेटवर्क के फिर से आरंभ होने में शायद लंबा समय लग सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!