ज्योतिष | आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज भगवान भोलेनाथ की आराधना करने के लिए सबसे बड़ा दिन है. बता दें कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन भक्ति विधि- विधान तरीके से भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना करते हैं. कुछ भक्त इस दिन व्रत भी रखते हैं.
आज महाशिवरात्रि का पर्व
महाशिवरात्रि का व्रत अगर आप भी रखते हैं, तो आपको कुछ नियमों के बारे में अवश्य ही जानकारी होनी चाहिए. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. महाशिवरात्रि के दिन आपको किन चीजों का सेवन करना चाहिए और किन चीजों से दूरी बनानी चाहिए, इस बारे में आपको अवश्य ही जानकारी होनी चाहिए.
इन चीजों का करें सेवन
- महाशिवरात्रि का व्रत निर्जला नहीं होता है. इस व्रत में आप फलों का सेवन कर सकते हैं, अर्थात फलों के सेवन पर मनाही नहीं होती. आप इस व्रत में एक या दो बार फलों का सेवन कर सकते हैं.
- महाशिवरात्रि का व्रत ऐसे समय में है, जब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. बॉडी को हाइड्रेट बनाए रखने के लिए आपको समय- समय पर तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए. इसके लिए आप दूध में मेवा मिलकर भी पी सकते हैं.
- महाशिवरात्रि के व्रत के दिन आपको फलो से भरी हुई थाली ही तैयार करनी चाहिए. इसके लिए आप कुट्टू के आटे की पूरी, आलू की सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी आदि बना सकते हैं. व्रत के दिन आपको बहुत ज्यादा चाय या कॉफी पीने से परहेज करना चाहिए.
- व्रत के दौरान आपको सेंधा नमक का इस्तेमाल करना चाहिए. सफेद नमक में कई प्रकार के केमिकल्स मिले हुए होते हैं, इसलिए आपको व्रत के दौरान इस नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!