नई दिल्ली | यूट्यूबर एल्विश यादव पर मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि पहले एल्विश यादव ने उन्हें मारा और फिर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद, हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 53 में एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है.
ये था पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एल्विश यादव (Elvish Yadav) अपने साथियों के साथ सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) के पास जाते हैं. इस वीडियो में एल्विश मैक्सटर्न को आकर बैठने के लिए कहता है. इसपर एल्विश यादव कहते हैं कि मैं हाथ मिलाने नहीं आया हूं. इसके बाद, एल्विश यादव और उसके साथी सागर ठाकुर को पीटना शुरू कर देते है. मारपीट में एल्विश की टी-शर्ट भी फट जाती है. अंत में एल्विश ने कहा कि अब वीडियो बना और सॉरी बोल. तब मैक्सटर्न सॉरी बोलने से मना कर देता है.
#ElvishYadav is a goon and wanted to be a #Mafia and not an influencer.. It’s proven..
Don’t support these type of criminal, they don’t deserve it……
They are taking advantage of your support, stop it ……..#ArrestElvishYadav #Maxternpic.twitter.com/NbLOlHelKe
— Anvar Khan (@anvarkhan63) March 9, 2024
पहले भी एल्विश आया था विवादों में
इससे पहले एल्विश तब तक चर्चा में आए थे, जब उनपर सांप का जहर बेचने का आरोप लगा था. यह मामला भी खूब उछला था. इस मामले में एल्विश की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. केवल आरोप सामने आए थे. बता दें कि इल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता भी रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!