जींद से हांसी के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, 50 किलोमीटर तक कम होगा हिसार का सफ़र

जींद । जींद से हिसार के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी के लिए जींद से हांसी के बीच नई रेल लाइन बिछाई जाएगी. रेल मंत्रालय ने सर्वे के बाद इस प्रोजेक्ट की पुरी रिपोर्ट ( डीपीआर) तैयार कर ली है और इसे मंजूरी के लिए रेल मंत्रालय को भी भेज दिया है.यह रेल लाइन बिछने के बाद जींद से हिसार तक सड़क मार्ग के अलावा एक दुसरा विकल्प भी मिल जाएगा. करीब 50 किलोमीटर लंबी बिछाई जाने वाली इस रेल लाइन पर 900 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है.

RAIL TRAIN

जींद के रेलवे अधिकारियों के पास जींद -हांसी प्रोजेक्ट की ज्यादा डिटेल नहीं है. विभाग की कंस्ट्रक्शन टीम इसका सारा काम देख रही है.निजी कम्पनी से इसका सर्वे करवाया गया था. रेल मंत्रालय की तरफ से इस रेल लाइन को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है. टेंडर होने के बाद तीन साल में यह परियोजना बनकर तैयार हो जाएगी. इस लाईन के निर्माण के बाद जींद से हिसार के बीच की दूरी 50 किलोमीटर तक कम हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

130 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी रेलगाड़ी

इस लाईन पर 130 किलोमीटर की स्पीड से गाड़ी दौड़ेगी. डीपीआर के अनुसार इस रेलवे लाईन पर दो रेलवे ओवरब्रिज,38 रेलवे अंडरपास,5 बड़े पुल तथा 45 छोटे पूल बनाएं जाएंगे. रेलवे लाईन बिछाने में लगभग 923.26 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. कुल लागत में हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार की 415.46 करोड़ रुपए की अनुदान राशि, हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम की 253.90 करोड़ रुपए की इकिवटी और नाबार्ड या किसी अन्य वित्तीय संस्थान से लिया जाने वाला 253.90 करोड़ रुपए का ऋण शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इन गांवों में बनेंगे स्टेशन

डीपीआर के अनुसार जींद से हांसी के बीच 6 स्टेशन बनाए जाएंगे. इसमें जींद की तरफ से गांव इंटल कलां में क्रासिंग,राजपूरा हाल्ट, नारनौंद में क्रोसिग,माडा में हाल्ट, खेड़ी गगन में क्रोसिग ओर शेखपुरा में हाल्ट बनाया जाएगा. प्रस्तावित रेलवे लाईन दिल्ली -बठिंडा रेलवे लाईन पर मौजूद जींद रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और भिवानी हिसार रेलवे लाईन पर मौजूद हांसी रेलवे स्टेशन पर समाप्त होगी.
वहीं इस परियोजना को लेकर जींद के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का कहना है कि इस प्रोजेक्ट पर काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है. पिछले 5 साल से हर वर्ष के बजट में इस परियोजना को लेकर जिक्र होता आ रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit