हरियाणा में मामा ने भांजी की शादी को बनाया यादगार, डीजे पर निकाला बनवारा

महेंद्रगढ़ | हरियाणा में एक मामा ने अपनी भांजी की शादी को यादगार बना दिया है. यहां नारनौल शहर के मोहल्ला मीरा में अपनी भांजी की शादी से पूर्व बनवारा दिया. इस मौके पर परिजनों, रिश्तेदारों व परिचितों को सहभोज भी कराया गया. बनवारे में महिलाओं और बच्चों ने डीजे पर डांस कर खुशियों को एंजॉय किया.

Shadi marriage vivah

मामा ने कराया सहभोज

मोहल्ला मीरा निवासी जागृति यादव की 12 मार्च को रेवाड़ी जिले के गांव रायपुर निवासी करण यादव के साथ होगी. शादी की खुशियों को मामा देवेन्द्र और रविंद्र यादव ने भांजी जागृति को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाल कर दौगुना कर दिया. बनवारा निकालने से पहले रिश्तेदारों व परिचितों को सहभोज भी कराया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

डीजे की धुन पर मनी खुशियां

जागृति यादव का बनवारा पुरानी सराय से शुरू होकर रविदास मार्ग होते हुए मोहल्ला मीरा जाकर समाप्त हुआ. बनवारे के दौरान महिलाओं, बच्चों, रिश्तेदारों व परिचितों ने डीजे पर डांस कर खुशियों को एंजॉय किया. मामा देवेन्द्र यादव ने कहा कि भांजी की शादी को यादगार बनाने और लड़का- लड़की के बीच के भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से उन्होंने इस पहल की शुरुआत की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit