हिसार | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हाल ही में ग्रुप D के करीब 13 हजार पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. इसमें हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के एक गांव में किसान परिवार के 3 सदस्यों को एक साथ नौकरी मिलना चौतरफा चर्चा का विषय बन गया है. कल तक इस परिवार की रोजी-रोटी चलाने वाला सिर्फ एक अधेड़ किसान था, लेकिन आज इस परिवार के 3 सदस्य सरकारी नौकरी हासिल कर आजिविका चलाने वालों मे जुड़ गए हैं.
बता दें कि नारनौंद क्षेत्र के गांव राखी शाहपुर में किसान रामनिवास की दो बेटियों व एक बेटे को एक साथ ग्रुप D की नौकरी मिली है. एक साथ तीनों को सरकारी नौकरी मिलने की खुशी माता- पिता के चेहरे पर साफ नजर आ रही है. बेटा जतिन और बेटी प्रिया व रिंपी को सरकारी नौकरी मिलने पर परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहा है.
बिना खर्ची- पर्ची के मिली सरकारी नौकरी
पिता रामनिवास ने बताया कि उन्होंने बच्चों की पढ़ाई को लेकर कभी कोई अड़चन नहीं आने दी. कर्ज लेकर बच्चों को पढ़ाया. उसे विश्वास था कि एक दिन बच्चे कामयाबी हासिल कर उसका नाम रोशन करेंगे. तीनों बच्चों को एक साथ सरकारी नौकरी मिलना बीजेपी सरकार में ही संभव हो सका है क्योंकि सीएम मनोहर कहते हैं कि हमारी सरकार ने बिना खर्ची- पर्ची के सरकारी नौकरी मिलती है और उनका ये कथन लगातार सच साबित हो रहा है.
रंग लाई मेहनत
किसान की बड़ी बेटी रिंपी ने बताया कि उन्होंने परिवार की आर्थिक स्थिति को करीब से देखा है और उन्होंने इसे ध्यान में रखते हुए दिन- रात कड़ी मेहनत की है. उनका प्रयास अभी भी जारी रहेगा और बड़ी सरकारी नौकरी हासिल करना चाहेंगे. वहीं, छोटी बेटी प्रिया जिसे महज 19 साल की उम्र में सरकारी नौकरी मिल गई है, ने कहा कि हमारे प्रयासों की बदौलत हमें आज कामयाबी हासिल हुई है और इसकी हमें अपार खुशी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!