हरियाणा में तीसरी बार मौसम लेगा यू- टर्न, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी; पढ़ें आज की ताजा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. साथ ही, बारिश की आशंका बना हुई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मार्च में हरियाणा में मौसम 3 बार खराब होगा. इसका कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है. 10 मार्च की रात दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आ गया है, जिससे बूंदाबांदी के आसार हैं. 11 मार्च से अब तीसरी बार विक्षोभ 15 मार्च को सक्रिय होगा.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Barish Weather

मौसम का बदलेगा मिजाज

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 13 तारीख तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके बाद, मौसम फिर से यू- टर्न लेगा और राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना बनेगी. 13 और 14 मार्च को 12 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद में बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

गर्मी की भी हो रहा एहसास

दूसरी तरफ कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां गर्मी महसूस होने पर लोगों को पंखे चलाने पड़े. इस बदलाव से मौसम वैज्ञानिक भी हैरान हैं. कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण रात और दिन में बादल छाए हुए हैं और हवा भी ज्यादा नहीं चल रही है. यही कारण है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बरसात के बाद मौसम में फिर से बदलाव आएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit